DPSS ROLE MODEL FOR YOUTH दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान ROLE MODEL FOR YOUTH के पद से अलंकृत कर भाई जादुगर राजतिलक प्रजापति
शिक्षित समाज विकसित समाज की अवधारणा पर् कार्य कर रही दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान के कार्यकारिणी सदस्यों की पूर्ण सहमति के आधार पर संस्थान के सदस्य और सम्पूर्ण प्रजापति समाज के लाडले ओर समाज के हर संग़ठन को अपना मानने वाले ओर सम्पूर्ण भारत वर्ष में जादू की दुनिया के जाने पहचाने चेहरे बड़े भाई जादूगर राजतिलक प्रजापति निवासी उदयपुर को संस्थान द्वारा आगामी कार्यक्रमो में युवा टीम में जोश , ऊर्जा,ओर उत्साह भरने के लिए ओर संस्थान को समाज के असहाय और जरूरत मंद भाइयो के लिए कारगर साबित करने हेतु DPSS ROLE MODEL FOR YOUTH के पद से अलंकृत कर भाई राजतिलक प्रजापति को दिल से शुभकामनाए देते है और आशा करते है की आगामी समय मे संस्थान के कार्यो में हम सब युवा शक्ति मिलकर एक मिसाल कायम करेंगे। रामजीलाल प्रजापति *दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान* आपका अपना परिवार ।।
सबका साथ सबका विकास ।।
दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान आपका अपना परिवार ।।
0 $type={blogger}:
Post a Comment