दक्ष प्रजापति यूनियन (D P U) का छटा रक्तदान शिविर संपन्न DPU ka sixth Blood donation camp
दक्ष प्रजापति यूनियन ट्रस्ट के तत्वाधान में महान क्रांतिकारी वीर सावरकर जयंती के उपलक्ष्य में रविवार 27 मई 2018 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बस्सी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
ट्रस्ट के प्रदेश महासचिव विनोद कुमार प्रजापति ने बताया कि शिविर में 35 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मां श्रीयादे के आगे दीप प्रज्वलन कर एवं फीता काटकर डॉक्टर दिनेश मित्तल ने की ।
प्रदेश चिकित्सा प्रभारी दौलत राम प्रजापति ने बताया कि रक्त दान पुण्य का कार्य है जिसके द्वारा मनुष्य की जिंदगी को बचाया जा सकता है ।
ट्रस्ट के संरक्षक मल्लाराम प्रजापति ने बताया यह ट्रस्ट का छठा रक्तदान शिविर है ।
ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति ने बताया कि अब तक ट्रस्ट ने 2 बार दौसा में, बांदीकुई में, टपूकड़ा (अलवर) में और भरतपुर में भी शिविर लगा चुका है, जिसके द्वारा जरूरतमंद लोगो की सहायता की गई है। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यों में बढ़—चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
कार्यक्रम में संरक्षक रमेश प्रजापति, मोतीलाल प्रजापति, रामजीलाल प्रजापति एवं कन्हैया लाल प्रजापति, प्रदेश मुख्य सलाहकार श्री शिवचरण प्रजापति, प्रदेश शिक्षा प्रभारी शिवशंकर प्रजापति, प्रदेश कोषाध्यक्ष भरत लाल प्रजापति, प्रदेश प्रवक्ता सोनू प्रजापति, कवि दिनेश प्रजापति, प्रदेश प्रचार मंत्री दीपक प्रजापति, मीडिया प्रभारी गणेश प्रजापति एवं मनोज प्रजापति, प्रदेश सचिव नवल प्रजापति आदि ने भी शिविर में अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के दौरान प्रजापति नवयुवक मंडल बस्सी के कार्यकर्ता रवि प्रजापति (एडवोकेट), किशन प्रजापति, सुवालाल प्रजापति, हनुमान प्रजापति (अचलपुरा) एवं रामप्रसाद प्रजापति (अ.जयसिंहपुरा), राकेश, गौरव, रामअवतार, विजय, पंकज, विमल प्रजापति आदि मौजूद रहे।
0 $type={blogger}:
Post a Comment