एकता में शक्ति है प्रजापति भाइयों
प्रजापति युवा शक्ति संगठन राजस्थान के
बैनर तले प्रजापति समाज के राजनीतिक और न्यायीक फायदे के लिए नागौर की पावन धरा पर विशाल विरोध रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप सभी युवा बुजुर्ग महिलाओं और समस्त समाज बंधुओं की उपस्थिति जरुरी है, अतः आप सभी से हाथ जोड़कर करबद्ध निवेदन है कि आप इस रैली में भाग लें और राजनीतिक पार्टियों द्वारा पिछले 70 वर्षों से प्रजापति समाज को कोई भी फायदा नहीं दिया गया। इसके विरोध में रैली में उतर कर विरोध प्रदर्शन करें और इसके बाद बाड़मेर में विशाल विरोध रैली का आह्वान किया जावेगा , इस रैली में शामिल होकर प्रजापति समाज की क्रांन्ति के साक्षी बने
निवेदक - प्रजापति युवा शक्ति संगठन बाड़मेर के समस्त पदाधिकारी गण एवं युवा साथी
सौजन्य - सत्येन्द्र प्रजापति महामंत्री बाड़मेर
प्रजापति युवा शक्ति संगठन राजस्थान
0 $type={blogger}:
Post a Comment