शिक्षा दान को लेकर तैयारियां शुरू
दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान के द्वितीय राज्य स्तरीय शिक्षा दान महादान अभियान को लेकर महावीर पार्क, कलेक्ट्रेट के सामने ,सवाई माधोपुर में मीटिंग का आयोजन हुआ।
जिसमें संस्थान के मुख्य संरक्षक निर्मलेश प्रजापति ने बताया कि संस्थान दूसरा राज्य स्तरीय शिक्षादान महादान अभियान अगस्त माह में आयोजित करने जा रहा है, इसमें ऐसे बच्चे जिनके पिताजी नहीं है और जो जरूरत मंद है, उनको संस्थान गोद लेकर के भावनात्मक अंशदान प्रदान करेगा।
संस्थान के उपाध्यक्ष बलवंत प्रजापति जयपुर ने बताया कि संस्थान शिक्षादान महादान अभियान के साथ-साथ रक्तदान शिविरों का भी आयोजन करती है जिससे आपातकाल में समाज एवं अन्य जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध करवाया जाता है। संस्थान के सह संगठन मंत्री मुकेश प्रजापति सिकंदरा ने बताया कि प्रथम राज्य स्तरीय शिक्षा दान महादान अभियान में भी 66 बच्चे लाभान्वित हुए थे और आगामी कार्यक्रम में आप सभी भाइयों का सहयोग अपेक्षित हैं ।
संस्थान के टोंक जिला अध्यक्ष रामजीलाल प्रजापति ने बताया कि इस तरह से कार्यक्रम से समाज के ऐसे बच्चे जो आर्थिक कारणों से शिक्षा नहीं ले पाते हैं उनको संस्थान भावनात्मक अंशदान प्रदान करती है और सब संगठन के साथ मिलकर काम करती है।
इस दौरान श्री गोविंद प्रजापति जोबनेर प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय प्रजापति हीरोज ओर्गेनाइजेशन राजस्थान ने बताया कि दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान बहुत ही अच्छे कार्य कर रही है इसमें हीरोज पूर्ण रुप से सहयोग कर रही है और करती रहेगी।
श्री मायाराम प्रजापति जयपुर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रजापति युवा शक्ति संगठन ने भी इस अभियान को बहुत ही अच्छा बताया और सराहना की और 17 जून की नागौर रैली के लिए समर्थन संस्थान से माँगा । श्री गोविन्द जी और निर्मलेश जी द्वारा विरोध रैली का समर्थन किया गया।
मीटिंग के दौरान समाज बंधुओं ने संस्थान की सदस्यता ग्रहण की और भावनात्मक अंशदान भी प्राप्त हुआ एवं दो लड़के एवं एक लड़की का फॉर्म भी शिक्षा हेतु भावनात्मक आर्थिक सहयोग के लिए प्राप्त हुए जिनके पिताजी नहीं है।
कार्यक्रम के दौरान बनवारी लाल प्रजापति, राजेंद्र कुमार प्रजापति, रामराज प्रजापति, रामधन प्रजापति, भैरूलाल प्रजापति, राजेंद्र कुमार प्रजापति एवं अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे।
अंत में रामजीलाल जी द्वारा संपूर्ण उपस्थित सदस्यों से कहा गया कि सवाई माधोपुर में संस्थान जल्द ही अपनी जिला टीम को आगामी मीटिंग में नियुक्ति पत्र प्रदान कर देगी........
0 $type={blogger}:
Post a Comment