डीपीयू का रक्तदान शिविर 27 मई को
डीपीयू का रक्तदान 27 मई को
चाकसू, जयपुर(गणेश प्रजापति)
दक्ष प्रजापति यूनियन ट्रस्ट के तत्वावधान में महान क्रांतिकारी वीर सावरकर की जयंती पर ट्रस्ट के छटा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार प्रजापति ने बताया कि अब तक पांच रक्तदान शिविर लगाये जा चुके हैं जिससे समाज के लोगों को रक्त उपलब्ध कराने में ट्रस्ट अग्रिम रही है।।
प्रदेश महासचिव विनोद कानेटि ने बताया कि रविवार 27 मई 2018 को वीर सावरकर की जयंती पर शिविर का आयोजन बस्सी में किया जायेगा।।इस शिविर में आस पास के अभी जिलों से समाज बन्धु रक्तदान करने के लिए पधारेंगे।।
मीडिया प्रभारी गणेश प्रजापति ने बताया कि ऐसे शिविर समय समय पर आयोजित किये जाने चाहिए जिससे कि जरूरतमंद लोगों की समय पर मदद की जा सके और रक्त की कमी से होने वाली जनहानि से बचाया जा सके।।
भरत लाल दक्ष ने बताया कि शिविर की तैयारियां जोरों पर है और इस शिविर को लेकर हर जगह लोगो से सम्पर्क किया जायेगा।।
शिविर से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए आप सम्पर्क कर सकते हैं
राजकुमार प्रजापति
अनतपुरा-बस्सी
मो. 93 14115 509
रामकिशोर प्रजापति
मो.94136 34 332
विनोद कुमार प्रजापति
कानेटी-बस्सी
मो. 992917 7093
भरतलाल दक्ष प्रजापति
मो.8005973088
नवल प्रजापति
अनतपुरा-बस्सी
मो.9982899698
शिवचरण प्रजापति
मो. 97 99099 388
चिरंजीलाल प्रजापति
मो. 9784 484948
जितेंद्र प्रजापति
मो.950 956 9949
सोनू प्रजापति
मो.9166978134
दौलत राम प्रजापत
मो.8882334021
ड्रॉ. बी. एल. प्रजापति
मो.72320 31110
दिनेश प्रजापति
मो.9610276946
तेजराम प्रजापति
मो.9828825870
लल्लू राम प्रजापति
मो.9950693682
दीपक प्रजापति
मो. 810 7296 679
कमलेश प्रजापति
मो.7725970102
सीताराम प्रजापति
मो.8890157116
मनोज प्रजापति
सामरिया-बस्सी
मो.9982584008
रामअवतार प्रजापति
मो.9928226518
गणेश प्रजापति
मो.7568679673
🌺🌸🌻🌺🌸🌻🌺🌸
*दक्ष प्रजापति यूनियन ट्रस्ट* द्वारा जनहित मेँ जारी
0 $type={blogger}:
Post a Comment