Prajapati Yuva Shakti Sangthan Rajasthan
प्रजापति युवा शक्ति संगठन राजस्थान
प्रजापत समाज की बैठक संपन्न आज दिनांक 23 मार्च 2017 को श्री श्री यादे माता मंदिर नोख में प्रजापत समाज की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में नारायण प्रजापति नागौर व अध्यक्षता प्रजापत समाज नोख के अध्यक्ष दिनेश प्रजापत ने की प्रजापति ने बताया कि आगामी 17 जून को होने वाली कुम्हार समाज की विशाल विरोध रैली में पधारने का आग्रह किया साथ ही देश की आजादी के बाद कुमार समाज को सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का लाभ नहीं दिए जाने के विरोध में प्रजापति कुम्हार समाज विशाल संपूर्ण राजस्थान की 17 जून 2018 में रैली का आयोजन करने जा रहा है बैठक में सुगनाराम जेठाराम चुनाराम कुमार समाज नोख के उपाध्यक्ष भवरलाल लक्ष्मण प्रजापत एवं सदस्य मोतीलाल अर्जुन लाल नरपतराम मोहन राम चतराराम हनुमान प्रजापत ओम प्रकाश हीरालाल एवं सम्मानीय सामाजिक बंधुओं ने भाग लिया साथ ही समाज की एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए सभी सामाजिक बंधुओं ने एकजुट होकर समाज में एकता रखने का संकल्प शपथ के रूप में लिया कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं आगामी सामाजिक कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाने की संकल्प जाहिर की
कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण प्रजापत ने किया एवं दिनेश प्रजापत ने आगामी सामाजिक संकल्प रैली मैं भाग लेने का आह्वान किया अंत में भंवर प्रजापत ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया
0 $type={blogger}:
Post a Comment