Prajapati samaj vikas Sansthan savai Madhopur dvara 25 March 2018 ram navmi ko scaut medaian housing Borad savai madhopur me aayojit samuhik vivah sammelan me
सम्माननीय समाज बंधुओं ,
सादर नमस्कार ,
प्रजापति समाज विकास संस्थान सवाई माधोपुर द्वारा 25 मार्च, 2018 राम नवमीं को स्कॉउट मैदान हाउसिंग बोर्ड सवाई माधोपुर में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में अब तक 30 वैद्य जोड़े रजिस्टर्ड हो कर राशि जमा हो चुकी है ।
सामुहिक विवाह सम्मेलन के लिए 15 मार्च 2018 तक जोड़े रजिस्ट्रेशन किये जाएंगे इसके बाद नया जोड़ा नही लिया जाएगा अतः इच्छुक समाज बन्धु 15 मार्च 2018 तक जोड़ा राशि जमा करवा कर सामूहिक विवाह सम्मेलन का लाभ उठाते हुए विवाह सम्मेलन समिति को सेवा का अवसर प्रदान करें ।।
सादर
🙏🙏🙏
रामफूल प्रजापति (ऐचेर)
जिलाध्यक्ष 9414728707
रामजीलाल प्रजापति 9829287938
टोंक जिला अध्यक्ष
दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान
0 $type={blogger}:
Post a Comment