News Corners @Prajapati Samaj March 2018
🚩🚩🙏🙏🙏🙏🚩🚩🚩
*जय माँ श्री यादे*
आज दिंनाक 25 मार्च 2018 शुक्ल पक्ष चेत्र नवमी विक्रम संवत 2075 को *नवयुवक मंडल* की मीटिंग सम्पन हुई ।
इस मिटींग में सबसे पहले नवयुवक मंडल कार्यकारिणी का घठन किया गया । कार्यकारिणी में अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव संरक्षक प्रचार-प्रसार मंत्री एंव अन्य पदों पर सर्व सम्मति से नियुक्ति की गयी।
जो इस प्रकार हे👇👇👇
1⃣ *अध्यक्ष 👉श्रीमान माननीय नाना लाल जी मेरानिया (बांगरेडा)*
2⃣ *उपाध्यक्ष 👉श्री मान डॉ. भगवान लाल जी (बेमाली)*
3⃣ *सचिव 👉श्री मान प्रेमचंद जी (धउजी का खेड़ा)*
4⃣ *कोषाध्यक्ष 👉श्री मान डॉ.शांतिलाल जी (काछीखेड़ा)*
5⃣ *सरंक्षक 👉श्री मान राजेश जी (सारण)*
6⃣ *प्रचार मंत्री👉श्री मान लक्ष्मन लालजी (गुर्जनिया), भेरू लाल जी (रघुनाथपुरा), रतन जी (भामाखेडा),बंसीलाल जी (धऊजी का खेड़ा)*
7⃣ *सहप्रचार मंत्री 👉श्री मान कालू लाल जी (भागल), प्रहलाद जी(सोहंन सिंह जी का खेड़ा),डालु जी(मेंदूरिया),गोविन्द जी (बांगरेडा)*
8⃣ *संगठक मंत्री 👉श्री मान लक्ष्मन जी (सुरास),सोहन जी (गुर्जनिया),प्यार जी (रघुनाथपुरा),मोहन जी (मेंदुरिया)*
9⃣ *निर्माण मंत्री👉 श्री मान बालु जी (हेरा की खेडी), मीनेश जी (जबरकिया), कालू जी (गुर्जनिया),शांति लाल जी (धउजी का खेड़ा)*
1⃣0⃣ *सलाहकार मंत्री👉 उदय लाल जी (बांगरेडा),रतन जी (घटीयावाली),हरलाल जी (रूपपुरा), नंदराम जी (सुरास)*
1⃣1⃣ *प्रवक्ता 👉बद्रीलाल जी (भीलमगरा),भेरू लाल जी (नयागांव)जुला जी (बगता का खेड़ा),रमेश जी (रघुनाथपूरा)*
1⃣2⃣ *व्यवस्थापक👉 नारायण जी (काशीखेड़ा),भेरू लाल जी (गुर्जनिया),नारायण जी (बांगरेडा),सुरेश जी()*
1⃣3⃣ *सहायक 👉टीकम जी (तुम्बा),प्रकाश जी (तरनावा का खेड़ा),मांगीलाल जी (भोनास),रमेश जी (सारण), जगदीश जी (बेमाली),रमेश जी (बेमाली),भवर जी (लुहारिया),शम्भूलाल जी (रावलिया),सत्यनारायण जी (घटीयावली),उम्मेदराम जी (सावा), जगदीश जी(गंगापुर)*
को मनोनित किया गया ।
घठन प्रकिया के बाद मीटिंग में *मृत्युभोज* के विषय पर चर्चा हुई ।और आवश्यक निर्णय भी लिए गये । जो की मीटिंग में उपस्तिथ सभी सदस्यों एंव समाज के वरिष्ठजनो ने स्वीकृति प्रदान की ।
*धन्यवाद*
*🚩प्रजापत नवयुवक मंडल मात्रिकुंडिया*🚩
प्रजापति समाज विकास संस्थान सवाई माधोपुर के नेतृत्व में आज 25मार्च 2018विवाह सम्मेलन संम्पन हुआ ।।
मां श्रीयादें की मुर्ति के आगे दीप प्रवज्लत कर आरती के साथ संचालन हुआ । रामफुल जी प्रजापति की अध्यक्षता में ।
समस्त प्रजापति समाज ने बड़चढकर तन मन धन से विवाह सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाऐ रखा ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि टोंक सवाई माधोपुर सांसद श्रीमान सुखबीर सिंह जी जौनपुरिया व प्रजापति समाज की आन बान शान वह प्रसिद्ध पद्मश्री अर्जुन जी मुर्तिकार ने अपना महत्वपूर्ण समय देकर नव वर वधू को आशीर्वाद दिया ।
ओर हजारों की तादाद में समाज के लोग इस सामुहिक सम्मेलन के गवाह बने ।
ओर इस पावन मौके पर सांसद महोदय ने अपने कोटे से प्रजापति समाज के छात्रावास के लिए पांच लाख रूपये की देने घौषणा करी । सांसद साहब का सभी पधारे हुए समाज बन्धुओं ने ताली बजाकर उनका जोरदार अभिनन्द किया ।
सम्मेलन आयोजन कर्ता-प्रजापति समाज विकास संस्थान
अध्यक्ष रामफुल प्रजापति (ऐचेर)
जय श्री दक्ष
रामजीलाल प्रजापति टोंक
जिला अध्यक्ष
दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान
0 $type={blogger}:
Post a Comment