दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान एक पंजीकृत संस्थान है* और शिक्षित समाज विकसित समाज की अवधारणा पर कार्य कर रहा है
*दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान एक पंजीकृत संस्थान है* और शिक्षित समाज विकसित समाज की अवधारणा पर कार्य कर रहा है पारदर्शिता हेतु अपने बैंक स्टेटमेंट का मासिक विवरण सार्वजनिक करता है और *आज इस कड़ी में 21 जनवरी 2018 को संस्थान के श्री रामकरण जोशी राजकीय चिकित्सालय, दौसा और 11 मार्च 2018 को जयपुर में जयपुरिया राजकीय चिकित्सालय में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया था*।
जैसा कि आप सभी को विदित है कि संस्थान द्वारा कार्यक्रम के विविध खर्च केवल और केवल कार्यकारिणी सदस्यों और पदाधिकारियों द्वारा वहन किया जाता है समाज बंधुओं का अंशदान केवल और केवल जरूरतमंद भाई की शिक्षा पर खर्च किया जाता है या फिर जिस प्रयोजनार्थ दिया गया है, उसी पर खर्च किया जाता है ।
संस्थान द्वारा दोनों रक्तदान शिविरों में जो भी खर्चा आया है वह संस्थान के पदाधिकारियों और सहयोगियों द्वारा ही वहन किया गया है और
इनका पूर्ण विवरण निम्नानुसार है.......
*इसका पूर्ण विवरण निम्न प्रकार है.*
*बलवन्त प्रजापति*
*उपाध्यक्ष*
*दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान(रजि.)*
*रामजीलाल प्रजापति नटवाड़ा टोंक*
*जिला अध्यक्ष टोंक*
*दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान (रजि.)*
9829287938
0 $type={blogger}:
Post a Comment