समस्त समाज बंधुओं से निवेदन है कि समाज की बात को सरकार तक कैसे पहुंचाया जाए
*समस्त समाज बंधुओं से निवेदन है कि समाज की बात को सरकार तक कैसे पहुंचाया जाए इस पर सभी मंथन करें हम सब लोग इतने जागरुक होकर भी हम हमारी बात सरकार तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं और हमारी समाज जहां थी वहीं पर है अभी तक क्योंकि हमारी समाज को आज तक एक अच्छा नेतृत्व करता नहीं मिला और जब तक अच्छा नेतृत्व करता नहीं मिलेगा तब तक हमारी समाज ना तो कभी आगे बढ़ेगी और ना ही बढ़ पाए इसलिए सभी समाज बंधु अपनी अपनी राय जरुर दें कि हमारे समाज की बात को सरकार तक हम सब कैसे पहुंचाएं इसी बात पर मंथन करो आपका अपना रामजीलाल प्रजापति नटवाड़ा टोंक सबका साथ सबका विकास इसी धारणा से आओ हम सब मिलकर आगे बढ़े जय श्री दक्ष जय प्रजापति जय समाज संगठन में शक्ति है शक्ति में संगठन है इसी के साथ समाज बढ़ाएं एक हाथ आप बढ़ाएं है एक हाथ राम बढ़ाएं*
0 $type={blogger}:
Post a Comment