देखो अभी जो राज्यसभा सांसद की तीनो सीटो पर चुनाव हुए कैसे घटनाक्रम रातो रात बदले और समाज की एकता का परचम देखो की जो नेता किरोडी 10 साल से लगभग भाजपा को नुकसान कर रहा था उसको उसकी समाज एकता के कारण सांसद बनाना भाजपा की मजबुरी हो गई।
देखो अभी जो राज्यसभा सांसद की तीनो सीटो पर चुनाव हुए कैसे घटनाक्रम रातो रात बदले और समाज की एकता का परचम देखो की जो नेता किरोडी 10 साल से लगभग भाजपा को नुकसान कर रहा था उसको उसकी समाज एकता के कारण सांसद बनाना भाजपा की मजबुरी हो गई। इसी के साथ दुसरा मूल ओ बी सी मे से सांसद का चुनाव करना था जिसमे हमारे समाज का नम्बर 1 पर था क्योकि यादव को अभी लोकसभा का चुनाव लडा दिया था अलवर से इसलिए उनका दावा इस सीट पर पिछड़ चुका था। और गुर्जर को भाजपा इसलिए किसी कीमत पर नही बनाती क्योकि ये जाती निश्चित रूप से पायलेट सचिन के साथ जायेगी और मालीयो का एकमात्र सर्वमान्य नेता अशोक गहलोत कांग्रेस का दिग्गज नेता है जिसके साथ सारी माली समाज सहित अन्य भी है।फिर मूल ओ बी सी की बडी जाती मे एकमात्र हमारी समाज का क्लेम बचा था जो हमने हमारी फुट रोड पर डोल बजाकर दिखाई जिसकी वजह से मालियो की एकमात्र एकता की वजह से जबकी सारी समाज कांग्रेस के साथ है फिर भी उनको भाजपा ने साधा।सैन समाज के छोटे से प्रोग्राम मे सी एम उपस्थित हुई और उन्हे भी आश्वस्त किया और अब सोचो हम कहा पर है।हम फुट दिखाने मे आगे है। अब भी समय आने से पहले कोटा बाड़मेर जितनी दूरी पर जाकर प्रोग्राम करने की बजाय राजधानी मे एकत्रीत होकर एकता दिखा दो वरना विधान सभा चुनावों मे जो सामान हमारे पास है वो भी दूर दूर तक देखने को नही मिलेगा।
सम्पूर्ण राजनैतिक घटनाक्रम जो वर्तमान मे घटित हो रहा है उसका विशलेषण कर आगे बढो एकता के साथ नही तो अबकी बार पीछे होने पर जहाँ है वहां आने मे भी सालो लग जायेगें । प्लीज किसी भी कार्य मे सोच-विचार कर कदम उठाओ वरना समाज का भला कतई नही हो सकता बाकी आप समझदार हो हो जो आदेश
*रामजीलाल प्रजापति नटवाड़ा टोंक*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
0 $type={blogger}:
Post a Comment