श्री श्रीयादे माता की असीम कृपा से प्रजापति युवा संस्थान (रजि.)
📣📣📣📣📣📣📣📣📣📣📣📣
🙏श्री श्रीयादे माता की जय🙏
श्री श्रीयादे माता की असीम कृपा से प्रजापति युवा संस्थान (रजि.) के द्वारा करवाये गए अभी तक सभी कार्यक्रम सफल रहे है और साथ ही साथ उनके आशीर्वाद व आप सभी लोगो के सहयोग से यह संस्था पंजीकृत हुई सारे ऑफिशियल होने लगे
अंग्रेजी में एक कहावत है कि *WORK HARD AND PARTY HARDER* तो इसी को आवे बढ़ाते हुए प्रजापति युवा शक्ति संस्थान के तत्वाधान में इस नववर्ष 2018 का पहला कार्यक्रम *सामूहिक स्नेह मिलन (गोठ)* का आयोजन किया जा रहा है जो 28 जनवरी नीमा नीमड़ी मंडोर में रखा गया है।
गोठ के दोहरान क्रिकेट मैच व अन्य खेलों की व्यवस्था की जाएगी और साथ ही साथ एक क्विज रखा जाएगा जिसमे जितने वाले 3 लकी विजेताओं को *500 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा*
इस गोठ के संयोजक सिकंदर जी जलवाणीया व पंकज जी घोड़ेला है जिनसे आप सभी कल से संपर्क करके कूपन प्राप्त कर सकते है। कूपन की *राशि 200 रुपये* प्रति व्यक्ति तय की गई है।
गोठ का समय *दोपहर 12 बजे से शाम 8 बजे* तक रहेगा जिसमे दोपहर 2 से 3 बजे तक अल्पाहार व शाम 5 से 8 बजे तक भोजन रहेगा और वो प्रजापत समाज के प्रशिद्ध *हलवाई सिकन्दर जी जलवाणीया* द्वारा तैयार किया जाएगा।
*नॉट: कूपन प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर्स पर सम्पर्क करें।*
पंकज घोड़ेला- 9251268948
सिकंदर जलवाणीया- 9828176029
किशन जलवाणीया- 9024411339
धीरेंद्र लूणिया- 9829624309
हेमन्त कारवाल- 9829876490
🙏धन्यवाद🙏
0 $type={blogger}:
Post a Comment