DSP प्रदेशाध्यक्ष शिवभगवान सारडीवाल (प्रजापति) 9 जनवरी को अजमेर लोकसभा से नामांकन दाखिल करेंगे
DSP प्रदेशाध्यक्ष शिवभगवान सारडीवाल (प्रजापति) 9 जनवरी को अजमेर लोकसभा से नामांकन दाखिल करेंगे
अजमेर /प्रजापति हलचल 05जनवरी
अजमेर लोकसभा उपचुनाव को लेकर DSP अधिकार दल प्रदेशाध्यक्ष शिवभगवान सारडीवाल 9 जनवरी मंगलवार को सुबह 11 :15 बजे अपना नामांकन पर्चा भरेंगे यह जानकारी देते हुए DSP युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी किशोर दुल्हेपुरा ने बताया की नामांकन दाखिल करने से पहले सुबह 10:15 बजे श्रीयादे माता मंदिर भैरूजी मंदिर राजस्थान लोक सेवा आयोग के पास जयपुर रोड़ घूघरा घाटी अजमेर से रवाना होकर अजमेर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर अपना पर्चा भरेंगे इस मौके पर प्रदेश प्रभारी डॉ सचिन सोनी राष्ट्रीय मुख्य महासचिव नीरज प्रजापति महंत सिद्धगिरी महाराज सहित प्रदेश व जिला पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे
0 $type={blogger}:
Post a Comment