प्रजापति (कुम्हार) समाज जोधपुर द्वारा आयोजित *निःशुल्क प्रथम सामूहिक विवाह समारोह 2018*
*प्रजापति (कुम्हार) समाज* *जोधपुर*
द्वारा
आयोजित *निःशुल्क प्रथम सामूहिक विवाह समारोह 2018*
का पेम्पलेट रातानाडा स्थित प्रथम पूजनीय मंगलकरण श्री गणेश जी महाराज को अर्पण कर भव्य सामूहिक विवाह के लिये आशीर्वाद लिया गया इस शुभ अवसर पर श्री चम्पालाल घोड़ेला, श्री देवीलाल जिंजलोदिया, श्री नंदकिशोर मनोरिया, श्री विष्णु चंद्र प्रजापत, श्री राजेंद्र किरोड़ीवाल, श्री मुकटाराम नाराणिया, श्री गोरीशंकर ब्राँदना, श्री कानाराम कालबाल, भैराराम बैतेड़िया, श्री राजेंद्र बैतेड़िया, श्री घनश्याम नाराणिया, श्री राजेंद्र कबाड़िया, श्री गोविन्द कवाडिया आदि गणमान्य महानुभाव मौजूद थे।
0 $type={blogger}:
Post a Comment