प्रजापति समाज ने प्रदेशाध्यक्ष एंव जिला प्रमुख का किया भव्य स्वागत
प्रदेशाध्यक्ष एवं जिला प्रमुख का किया स्वागत।
चाकसू!
प्रजापति युवा शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष हरसहाय प्रजापति के नेतृत्व में युवा शक्ति संगठन के प्रदेशाध्यक्ष नारायण प्रजापति एंव युवा शिवसेना प्रमुख प्रजापति राजू बॉक्सर का चाकसू पधारनें पर युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओ ने प्रदेशाध्यक्ष नारायण प्रजापति का तिलक लगाकर एंव केसरिया दुप्पटा भेंट करके स्वागत किया एंव प्रजापति बॉक्सर का दुपट्टा एंव माला पहनाकर स्वागत किया।।साथ ही पधारे हुये सभी अतिथियों में प्रदेशाध्यक्ष युवा शाखा जयराम प्रजापति, रामजीलाल जिलाध्यक्ष टोंक,उपाध्यक्ष बलवंत प्रजापति का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
साथ ही गणेश प्रजापति निवासी चाकसू को राजस्थान प्रदेश का प्रवक्ता नियुक्त किया नियुक्ति के बाद समाज के लोगो ने प्रजापति को मालाओं से लाद दिया एंव सभी सभी को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इस दौरान कैलाश प्रजापति चोरियां,रामू प्रजापति,छोटू प्रजापतिआकोड़िया,सूर्या प्रजापति, हरि प्रजापति,धारासिंह प्रजापति,महेश प्रजापति,गिरधारी लाल प्रजापति,संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक प्रजापति,उपाध्यक्ष कन्हैया लाल प्रजापति,लक्ष्मीनारायण प्रजापति जी,भूपेंद्र प्रजापति,थलराज प्रजापति,विष्णु कुमार प्रजापति, राजेन्द्र प्रजापति,केदार प्रजापति,गोविंद प्रजापति शितला माता सहित समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।।
0 $type={blogger}:
Post a Comment