प्रजापति युवा शक्ति संगठन के प्रदेशाध्यक्ष एंव युवा शिवसेना जिला प्रमुख का स्वागत आज शाम को
👉 *आज शाम 4:30 बजे सभी भाई चाकसू थाने पर जरूर पधारे।*
सभी भाइयों को सूचित किया जा रहा है कि आज शाम को 4:30 पर चाकसू थाने के सामने *प्रजापति युवा शक्ति संगठन* के *प्रदेशाध्यक्ष नारायण जी प्रजापति नागौर* एंव उनके साथ *युवा शिवसेना के जयपुर जिला प्रमुख प्रजापति राजू जी बॉक्सर(BSF)* का *चाकसू के युवाओं द्वारा* भव्य स्वागत किया जायेगा।।
सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारनें कई कृपा करें।।
*हाल ही में गुनसी जो प्रजापति समाज के साथ अन्याय हुआ था उसमें नारायण जी प्रजापति नागौर एंव प्रजापति राजू जी बॉक्सर का अहम योगदान रहा है उनका साथ हमेशा बना रहे*
इसी बात को ध्यान में रखते हुये सभी भाई आज शाम को *चाकसू थाने के सामने* जरूर से जरूर पधारे।।
प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक भाई बलराम प्रजापति के परिजनों से मिलने एंव कार्यवाही कहा तक पहुंची उसके बारे में जानकारी प्राप्त करने एंव साथ ही ग्राम मुंडिया में जयराम जी प्रजापति की दादाजी की बैठक में आज मानसरोवर, जयपुर,सांगानेर,सीतापुरा होते हुए चाकसू पधारेंगे।।
उसी को ध्यान में रखते हुए युवाओं ने यह फैसला लिया है प्रजापति युवा शक्ति संगठन के प्रदेशाध्यक्ष नारायण जी प्रजापति एंव युवा शिवसेना जयपुर जिला प्रमुख प्रजापति राजू बॉक्सर का जयपुर से ही जगह जगह पर भव्य स्वागत किया जायेगा।।
👉निवेदक कर्ता:-
👉1⃣
*हरसहाय जी प्रजापति*
*जयपुर जिला अध्यक्ष :- प्रजापति युवा शक्ति संगठन राजस्थान*
*मोबाइल नंबर:- +918079007610*
👉2⃣
*गणेश प्रजापति चाकसू*
*प्रदेश प्रवक्ता राजस्थान:-प्रजापति युवा शक्ति संगठन*
*जिला देहात महामंत्री:-सर्व कुम्हार महासभा राजस्थान*
👉 *रिपोर्टर चाकसू विधानसभा*
*मोबाइल नंबर :- 7568679673*
👉3⃣
*कैलाश जी प्रजापति चोरियां(के.सी. टेलर्स)*
👉4⃣
*मुकेश प्रजापति रेनवाल उपाध्यक्ष :- भाजयुमो रेनवाल मांजी*
👉5⃣ *अभिषेक प्रजापति चाकसू*
*वरिष्ठ उपाध्यक्ष:- राष्ट्रीय प्रजापति एकता संगठन*
👉6⃣
*कन्हैया लाल प्रजापति*
*उपाध्यक्ष:-राष्ट्रीय प्रजापति एकता संगठन*
👉7⃣
*छोटू जी प्रजापति वरिष्ठ समाज सेवक*
👉8⃣
*केदार जी प्रजापति युवा समाज सेवक*
👉👉👉👉
*युवा समाज सेवक अक्षय कुमार प्रजापति, गणेश कुम्हार,सुमित प्रजापति, अभय प्रजापति, राजेश प्रजापति, अर्जून प्रजापति,भूपेंद्र प्रजापति,गिर्राज प्रजापति,धारासिंह प्रजापति सहित अनेक समाज बन्धु मौजूद रहेंगे।*
0 $type={blogger}:
Post a Comment