श्री श्रीयादे माता मन्दिर डेगाना में एक जनवरी
डेगाना । श्री श्रीयादे माता मन्दिर डेगाना में एक जनवरी को प्रातः10 बजे से श्रीयादे माता मन्दिर समिति कार्यकारिणी की बैठक आयोजित होगी ।
मन्दिर समिति के उपमंत्री जगदीश प्रजापत ने बताया कि प्रजापति समाज डेगाना मन्दिर समिति के अध्यक्ष पांचाराम नेहरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 19 जनवरी को श्रीयादे माता जयंती एवं प्रजापति प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएंगी ।
इस बैठक में श्री श्री यादे माता मन्दिर समिति डेगाना की समस्त कार्यकारिणी और प्रजापत समाज के जगरूक युवा भाग लेंगे ।
0 $type={blogger}:
Post a Comment