हमारे समाज के माननीय एवं राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री आदरणीय श्री सुरेन्द्र गोयल जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर
परम आधरणीय श्रीमान सुरेन्द्र जी गोयल केबिनेट मंत्री PHED राजस्थान सरकार के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 7जनवरी 2018को दुर्गा गार्डन हल्दी घाटी सेक्टर 9प्रताप नगर जयपुर में मनाया जा रहा हैं ।
कृपया ज्यादा से ज्यादा समाज बन्धुओं को पधारने की अपील करे ।
🙏रक्त दान महादान 🙏
प्रत्येक व्यक्ति दान धर्म करता है अपने परिवार की खुशहाली के लिए। कोई पशुओं को चारा, कोई गरीबों के लिए लंगर, कोई दवा दारू की व्यवस्था करता है वो सिर्फ इसलिए कि परिवार को दुआ मिलेगी और घर में खुशहाली आएगी। उक्त सारी चीजें धन के सापेक्ष है। परंतु
रक्तदान
एकमात्र ऐसा दान है जो धन से उत्पादित नहीं हो सकता। इसका कोई रासायनिक फोर्मूला नहीं जिससे यह निर्मित किया जा सके। बहुमूल्य इतना कि अपनी उपस्थिति से मानव जीवन को बचा सकता है। वो मानव जीवन जो मिथक के अनुसार चौरासी लाख योनियों के बाद प्राप्त होता है।
आईये हमारे समाज के माननीय एवं राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री आदरणीय श्री सुरेन्द्र गोयल जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित
विशाल रक्त शिविर
दिनाँक 7 जनवरी 2018
समय -9 am to 2 pm
स्थान-दुर्गा गार्डन , हल्दी घाटी मार्ग प्रताप नगर जयपुर।
में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और इसकी व्यवस्थाओं में आर्थिक सहयोग कर अपने परिवार ं कुटुम्ब के लिए खुशहाली के पलों को संजोने के साथ साथ समाज की एकता और गरिमा को चार चाँद लगाने में अपनी महती भूमिका निभाऐं।
ंंंंंं
विनती :रामजीलाल प्रजापति नटवाड़ा टोंक
जिला अध्यक्ष टोंक
दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान
निवेदक: नूतन प्रकाश प्रजापति मोबाइल न (9314002841
प्रजापति समाज सेवा संस्थान
रक्तदान-महादान
दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान (पंजी.)
का
रक्तदान शिविर दिनांक:-
21 जनवरी2018(रविवार) को:
आप सभी को सूचित किया जाता है कि श्री रामकरण जोशी राजकीय चिकित्सालय, दौसा में दिनांक-21 जनवरी 2018(रविवार) को रक्त दान शिविर आयोजित किया जा रहा है,
उपरोक्त रक्तदान शिविर समाज की दिवंगत आत्माओ की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है।
इस रक्तदान शिविर में जो भी सम्मानित समाज बंधु दिवंगत आत्माओं की याद में रक्तदान करना चाहता है तो अपनी सहमति प्रदान करें।
निवेदक
दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान
बलवंत प्रजापति जयपुर 7877838831
भागीरथ प्रजापति जयपुर 9782011830
कैलाश प्रजापत दोसा 9792839746
कालूराम प्रजापति(अ.)बांदीकुई 9950056626
एड.विश्राम प्रजापत रानापाडा (बसवा) 8387943900
निर्मलेश प्रजापति अलवर 9982017546
रामजीलाल प्रजापति टोंक 9829287938
लक्ष्मी नारायण प्रजापति चाकसू 9928237362
महेश चंद्र प्रजापति मण्डावर 9928101791
सीताराम प्रजापति पीचूपाडा कलां 9782797545
ज्योतिप्रकाश प्रजापति लालसोट 9887162106
विष्णु प्रजापति जयपुर 9680799476
रघु प्रजापति मोटूका 9001212564
मुकेश प्रजापति सिकन्दरा 9887980556
0 $type={blogger}:
Post a Comment