प्रजापति युवा शक्ति संगठन की एक बैठक हनुमान सिटी जयपुर में रखी गई
प्रजापति युवा शक्ति संगठन की एक बैठक हनुमान सिटी जयपुर में रखी गई सभी लोगों ने मां श्री श्रीयादे माता की शपथ लेकर घोषणा की है कि भाई नारायण के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हल्लाबोल 25 तारीख को चाकसू में पहुंचकर समाज की एकता का परिचय देंगे मैं धन्यवाद देता हूं आज जितने भी महानुभाव वहां आए थे उनको पीड़ा थी ऐसे वीर योद्धाओं की माता को मैं नमन करता हूं धन्यवाद आपका अपना नारायण प्रजापति नागौर राजस्थान जो किसी के दुख में काम आए उससे बड़ा सुख दूसरा कोई नहीं
[नारायण जी की वजह से धीरे धीरे सबकी दुकानें बन्द होने वाली हैं ।
अब इसमें नारायण जी ओर हम युवा क्या कर सकते हैं ।
यह तो दुकान चलाने वालों की गलतियाँ हैं जो समाज के तराजू पर इतने दिनों से चुम्बक लगा रखे थे ।
मगर आज के युवाओं की ओर नारायण जी की जागरूकता की वजह से अब उनकी पोल खुलनी लग गई हैं ।
ओर आगे से ऐसे दुकानदारों से बचकर रहे मेरे भोले भाले समाज बन्धुओं ।
जनहित में जारी
*आपका अपना रामजीलाल प्रजापति टोंक*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आज दिनांक 13 दिसंबर 2017 को हनुमान सिटी सीतापुरा में चाकसू के पीड़ित परिवार के लिए मीटिंग का आयोजन किया गया इस मौके पर मीटिंग में उपस्थित सभी समाज बंधुओं ने 25 दिसंबर 2017 को पीड़ित परिवार की मीटिंग में पहुंचने का एवं हर तरीके से पीड़ित परिवार की मदद करने की प्रतिज्ञा ली इस मौके पर अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे जिसमें नारायण जी प्रजापति नागौर हरसहाय जी प्रजापति रामजीलाल प्रजापति रामजी प्रजापति मुकेश जी प्रजापति मायाराम जी प्रजापति प्रेम प्रकाश जी प्रजापति रमेश जी प्रजापति श्रवण जी राजेंद्र जी हरकेश प्रजापति जी रामलाल प्रजापति जी बाबूलाल प्रजापति जी भेरुलाल जी प्रजापति हरिराम जी प्रजापति प्रजापति तुलसीराम जी प्रजापति जी कैलाश जी प्रजापति जी शंकरलाल जी प्रजापति जी सुनील जी प्रजापति जी खुशीराम जी प्रजापति जी मुकेश जी प्रजापति राम नारायण प्रजापति प्रजापति हीरालाल प्रजापति जी रामधन जी प्रजापति जी रूपनारायण प्रजापति प्रजापति रामपाल जी प्रजापति जी शंकर जी प्रजापति रामेश्वर जी प्रजापति जी सहित समाज के अनेक समाज बंधु मरुधरा पब्लिक स्कूल में उपस्थित रहे सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और सभी ने 25 दिसंबर 2017 को चाकसू में पीड़ित परिवार के लिए होने बाली मीटिंग में पधारने एवं हरसंभव मदद करने का संकल्प लिया उन सभी समाज बंधुओं को बहुत बहुत धंयवाद
0 $type={blogger}:
Post a Comment