श्रीयादे माता जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय
श्रीयादे माता जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय
अजमेर:-(प्रजापति हलचल) प्रजापति समाज की अराध्य देवी भक्त शिरोमणि श्रीयादे माता की जयन्ती हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूम धाम से जयन्ती श्रीयादे माता मंदिर घुघरा घाटी मंदिर जयपुर रोड़ पर मंदिर परिसर में जागरण का आयोजन 18 जनवरी को रात्रि 9 बजे से किया जाएगा। व19 जनवरी को सुबह 10 बजे पटेल मैदान से प्रजापति समाज की महिलाओं के द्वारा मंगल कलश यात्रा व विशाल शोभायात्रा धूम धाम से निकली जाएगी शोभायात्रा का समापन श्रीयादे माता मन्दिर घुघरा घाटी जयपुर रोड़ पर समापन होगा। भक्तो के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था रहेगी समाज बंधुओं से निवेदन है जयन्ती को सफल बनाने के लिए तन मन धन से सहयोग देकर व ज्यादा से ज्यादा जयन्ती में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनावे।
अजमेर:-(प्रजापति हलचल) प्रजापति समाज की अराध्य देवी भक्त शिरोमणि श्रीयादे माता की जयन्ती हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूम धाम से जयन्ती श्रीयादे माता मंदिर घुघरा घाटी मंदिर जयपुर रोड़ पर मंदिर परिसर में जागरण का आयोजन 18 जनवरी को रात्रि 9 बजे से किया जाएगा। व19 जनवरी को सुबह 10 बजे पटेल मैदान से प्रजापति समाज की महिलाओं के द्वारा मंगल कलश यात्रा व विशाल शोभायात्रा धूम धाम से निकली जाएगी शोभायात्रा का समापन श्रीयादे माता मन्दिर घुघरा घाटी जयपुर रोड़ पर समापन होगा। भक्तो के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था रहेगी समाज बंधुओं से निवेदन है जयन्ती को सफल बनाने के लिए तन मन धन से सहयोग देकर व ज्यादा से ज्यादा जयन्ती में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनावे।
0 $type={blogger}:
Post a Comment