कुम्हार समाज की एक आवश्यक बैठक दिनांक 29 दिसंबर 2017 को शाम 5:00 बजे श्री श्रीयादे माता मंदिर हनुमान जी की भाकरी नई सड़क पर रखी गई है।
कुम्हार समाज की एक आवश्यक बैठक दिनांक 29 दिसंबर 2017 को शाम 5:00 बजे श्री श्रीयादे माता मंदिर हनुमान जी की भाकरी नई सड़क पर रखी गई है।
अध्यक्ष प्रकाशचंद जाजपुरा व पवन कुमार घोड़ेला, नवरतन जलवाणीया ने बताया कि बेठक में श्री श्रीयादे माता जयंती महोत्सव समिति द्वारा आयोजित विशाल शोभायात्रा 19 जनवरी की तैयारियों हेतु झांकियों का स्वरूप एवं आकर्षण की तैयारी हेतु निर्णय लिया जाएगा। तथा जोधपुर पट्टी द्वारा प्रजापति सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनांक 18 फरवरी 2018 को आर्य समाज भवन, शास्त्री नगर में होगा। जोधपुर के मसूरिया, अशोकनगर, राईकाबाग, माणक चौक, सरदारपुरा, भगत की कोठी, बासनी, झालामंड, नई सड़क, फतेहसागर, सहित कईं क्षेत्रों से समाज बंधुओ की उपस्थिति में बैठक आयोजित होगी जिसमे समाज के कई निर्णय ले जायेंगे।
0 $type={blogger}:
Post a Comment