गुजरात चुनाव प्रजापति समाज की अनदेखी भाजपा की दूसरी सूची में एक उम्मीदवार
गांधीनगर(गुजरात):-(प्रजापति हलचल) गुजरात चुनाव में भाजपा प्रजापति समाज की अनदेखी कर रही हैं पहली सूची में समाज का कोई भी उम्मीदवार नहीं था परंतु दूसरी सूची में पालनपुर विधानसभा से गोविंद भाई प्रजापति का नाम है भाजपा द्वारा सोमवार तक 134 प्रत्यासियों में एक भी प्रजापति का नाम नही आने से फैली निराशा के बाद आज बनास कांठा जिले की पालनपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक श्री गोविंद भाई प्रजापति को बीजेपी द्वारा उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है।जिससे दोनो राष्ट्रीय दलों में प्रजापति समाज की एक प्रत्याशी के रूप में मुंह दिखाई तो हुई गोविंदभाई प्रजापति एक सज्जन सामाजिक नेता है और अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ के पदाधिकारी भी है।
0 $type={blogger}:
Post a Comment