गणेश प्रजापति बने प्रदेश प्रवक्ता
गणेश प्रजापति बने प्रदेश प्रवक्ता
जयपुर(कानाराम प्रजापति)
प्रजापति युवा शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नारायण प्रजापति ने गणेश प्रजापति निवासी चाकसू को राजस्थान प्रदेश का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया एवम उन्होंने निर्देश दिए हैं कि आपको हमेशा समाज पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ अगर लड़ाई भी लड़नी पड़े तो आपको पीछे नहीं हटना है हमेशा अत्याचार के खिलाफ आवाज उठानी है और जिस ने समाज पर किसी भी तरह का अत्याचार किया हो उसको सजा दिलाएं बगैर आप चैन से नहीं बैठेंगे हमेशा पीड़ित परिवार की हर तरफ से हर संभव मदद करेंगे गणेश प्रजापति को प्रणाम प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त होने पर चाकसू के समाज बंधुओं में ही नहीं अपितु जयपुर के समाज बंधुओं में भी खुशी का माहौल बना हुआ है उनकी इस नियुक्ति से समाज को एक नहीं दिशा मिलेगी जिससे समाज पर होने वाले अत्याचारों में कमी आएगी।। इस मौके पर प्रजापति यूथ पॉवर इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कानाराम प्रजापति,युवा शिवसेना जयपुर के जिला प्रमुख राजू बॉक्सर,भाजयुमो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश प्रजापति,प्रजापति युवा शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष हरसहाय प्रजापति,राष्ट्रीय कुमार महासभा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण प्रजापति,कैलाश प्रजापति चोरिया,शंकर लाल प्रजापति गैरोली दूनी,जयराम प्रजापति मुंडिया,महेश प्रजापति चाकसू,गिरधारी लाल प्रजापति मुंडिया,सत्यनारायण प्रजापति द्रगपालपुरा सहित समाज के अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे।।

बहुत बहुत बधाई आपको प्रजापति समाज इन्फॉर्मेशन की ओर से
@एडमिन
Dhanyawad ji Sir ji
ReplyDeleteहार्दिक बधाई हो गणेश भाई
ReplyDelete