हरसहाय प्रजापति जयपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त
चाकसू(जयपुर):-(गणेश प्रजापति) प्रजापति युवा शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नारायण प्रजापति ने हरसहाय प्रजापति निवासी कुमारीयावास को जयपुर जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया ही उन्होंने प्रजापति को निर्देश दिए हैं कि हमेशा पीड़ित परिवार की मदद के लिए तैयार रहें और कभी भी समाज पर अत्याचार हो तो समाज के लिए सदैव तत्पर रहें इस नियुक्ति से प्रजापति समाज में खुशी की लहर है साथ ही लोगों ने आपस में समाज बंधुओं को मीठा मुंह करवाकर जश्न मनाया इस दौरान युवा शिवसेना जयपुर जिला प्रमुख राजकिशोर उर्फ राजू बॉक्सर प्रजापति सर्व कुमार महासभा राजस्थान के जयपुर जिला महामंत्री गणेश प्रजापति व मुकेश प्रजापति उपाध्यक्ष भाजयुमो रेनवाल मांजी जी राष्ट्रीय कुम्हार महासभा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण प्रजापति कैलाश प्रजापति जयराम प्रजापति मुंडिया शंकर लाल प्रजापति गैरोली आदि उपस्थित थे |
0 $type={blogger}:
Post a Comment