आभानेरी में होगी प्रजापति समाज की सभा
राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के तत्वाधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर चांद बावड़ी आभानेरी में प्रजापति समाज की सभा का आयोजन किया जाएगा जिला सचिव दिनेश कुमार प्रजापति,सिकन्दरा ने बताया की 12 नवंबर रविवार को प्रात : 10:00 बजे से सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर चर्चा की जाएगी एवं कार्यकारणी का विस्तार किया जाएगा। भरत प्रजापति,आभानेरी ने समाज बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की।
0 $type={blogger}:
Post a Comment