Wednesday, November 22, 2017 |
|
उत्तर प्रदेश प्रजापति महासभा द्वारा गुजरात मुख्यमंत्री विजय रुपानी का

लखनऊ(उत्तर प्रदेश):-(प्रजापति हलचल) विगत दिनों गुजरात प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने प्रजापति समाज को चिल्लर शब्द से संबोधित करते हुए अपमानित किया जिससे प्रजापति समाज काफी आहत है इस घटनाक्रम के विरोध में एक अति महत्वपूर्ण बैठक जी पी ओ पार्क हजरतगंज लखनऊ में आयोजित की गई बैठक में उत्तर प्रदेश प्रजापति महासभा के युवा कोषाध्यक्ष वीरेंद्र प्रजापति ने कहां की ऐसे बहुरूपिया राजनीतिक दल समाज हितेषी बनने का नाटक करते हैं समाज का वोट लेते हैं लेकिन पद मिलते ही अनर्गल बयानबाजी करने लगते हैं इसी कड़ी में महासभा की युवा उपाध्यक्ष शशिकांत प्रजापति ने कहा ऐसे राजनीतिक दलों का पूरे देश में प्रदेश में प्रजापति समाज घोर निंदा करता है महासभा के युवा प्रमुख महासचिव नीरज प्रजापति ने कहा ऐसे राजनीतिक दल के से समाज की कोई उम्मीद नहीं करनी चाहिए इससे कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा की युवा प्रदेश अध्यक्ष अरुण राज प्रजापति ने की उन्होंने कहा कि अगर विजय रूपानी निशा सम्मान माफी नहीं मांगी तो पूरे प्रदेश व देश में प्रजापति समाज खासकर युवा वर्ग जिला मुख्यालय तहसील मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री गुजरात के मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने का काम किया जाएगा भारतीय जनता पार्टी आज मनुवादी मानसिकता से ग्रस्त हैं जो छोटी-छोटी जातियों को इज्जत देने का काम नहीं करती है इस बैठक में उत्तर प्रदेश के 18 मंडल के मंडल अध्यक्ष प्रमुख रुप से सुरेंद्र प्रजापति एडवोकेट संध्या प्रजापति सुमन प्रजापती राकेश प्रजापति पंकज प्रजापति आनंद प्रजापति करण प्रजापति बिंदा प्रजापति एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकित प्रजापति अमित प्रजापति विनोद प्रजापति समाज सेवी एवं युवा वर्ग के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे
0 $type={blogger}:
Post a Comment