प्रजापति समाज जोधपुर पट्टी श्री श्रीयादे माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति मसूरिया
प्रजापति समाज जोधपुर पट्टी श्री श्रीयादे माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
प्रजापति समाज जोधपुर पट्टी श्री श्रीयादे माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति मसूरिया जोधपुर नवनिर्मित श्री श्रीयादे मातामंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अध्यक्ष श्री दशरथ कुमार कवाड़िया सचिव कालूराम कारवाल महासचिव अर्जुन जलवानिया कोषाध्यक्ष बालकिशन( बीके) घोड़ेला के अनुसार जोधपुर में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसके तहत दिनांक 1 जून 2017को गणपति पूजन का कार्यक्रम प्रातः 9:15 बजे रखा गया है इसी दिन मंगल कलश यात्रा की बोलियां होगी इनके साथ ही दिनांक 2 जून 2017 को प्रातः 8:15 बजे मंगल कलश यात्रा श्री श्रीयादे माता मंदिर मसूरिया से प्रारंभ होकर बाबा रामदेव मंदिर मसूरिया तक जाकर आएगी जिसमें 151 मिट्टी के मंगल कलश लिए प्रजापति समाज की महिलाएं परम्परागत कटारी घाघरा व् चुनरी में शोभायमान रहेगी । जिसमें रथ घोड़े और उनके साथ मधुर स्वर लहरियां बजाते बैंड बाजे होंगे तथा शाम को भव्य भजन संध्या का आयोजन रखा गया है जिसमें प्राण प्रतिष्ठा की मुख्य बोलियां बोली जाएगी व भव्य भजन संध्या में पाली के भजन सम्राट श्री रमेश माली व राजस्थानी लोक कलाकार उसमें उपस्थित रहेंगे तथा श्रीयादे माता एवम् अन्य देवी देवताओं की मूर्तियों की स्थापना की बोलियां समाज बंधुओं के उपस्थिति में बोली जाएगी दिनांक 3 जून 2017को प्रात 7:30 बजे मूर्तियां की स्थापना होगी तथा दिनांक 4 जून 2017 को राव जी की बही का वाचन किया जाएगा जिसमें सभी प्रजापति समाज बंधु सादर आमंत्रित हैं आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर इस कार्यक्रम व भव्य समारोह को सफल बनावे |
Please share and Like with facebook page so click here :
thank You and forever connected with us.
Supporter prajapati
ReplyDeleteThnx G
Delete